मुंबई। अक्षय कुमार ने अपनी आगामी फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' का पहला टीजर जारी कर दिया है, जिसे देखने के बाद फैंस बेहद उत्साहित हैं। यह फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। टीजर में 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड की झलक देखने को मिल रही है, जिसमें अक्षय कुमार एक वकील के किरदार में नजर आ रहे हैं।
दर्दनाक चीखों से होती है शुरुआत
टीजर की शुरुआत गोलियों की आवाज और दर्दनाक चीखों के साथ होती है, जिससे जलियांवाला बाग नरसंहार की भयावहता साफ झलकती है। इसके बाद, अक्षय कुमार की दमदार एंट्री होती है, जो एक वकील की भूमिका में नजर आते हैं। टीजर को देखकर फैंस जबरदस्त प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, "कंटेंट कुमार इज बैक!"
अक्षय ने इंस्टाग्राम पर टीजर साझा करते हुए लिखा, "उसने अपना सिर ऊंचा रखा। उसने उन्हें उनके खेल में हराया। उसने उन्हें दिखाया कि उन्हें कहां जाना चाहिए। एक नरसंहार, जिसके बारे में भारत को जरूर जानना चाहिए।"
View this post on Instagram
फिल्म की स्टारकास्ट और रिलीज डेट
अक्षय कुमार ने शनिवार को फिल्म की घोषणा की थी और बताया था कि यह 18 अप्रैल को दुनियाभर में रिलीज होगी। फिल्म में अक्षय के साथ अनन्या पांडे और आर माधवन भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
फिल्म के मोशन पोस्टर में खून से सनी ईंटों की दीवार और गोलियों के निशान दिखाए गए हैं, जिस पर लिखा है, "साहस में रंगी क्रांति - केसरी चैप्टर 2।" बैकग्राउंड में गोलियों की आवाज भी सुनाई देती है, जो इसकी गहनता को और बढ़ा देती है।
फिल्म के पहले पार्ट को फैंस ने काफी किया था पसंद
जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि अक्षय कुमार की 'केसरी' वर्ष 2019 में रिलीज हुई थी, जिसे अनुराग सिंह ने निर्देशित किया था। यह फिल्म 1897 के सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित थी, जिसमें 21 सिख सैनिकों ने 10,000 अफगानों के खिलाफ बहादुरी से लड़ाई लड़ी थी। इस फिल्म ने 207 करोड़ का जबरदस्त कलेक्शन किया था और इसे दर्शकों ने खूब सराहा था।