Raja Raghuvanshi Murder Case Update: केवल लव ट्रायंगल नहीं, इस वजह से हुई थी राजा की हत्या, सोनम के वायरल वीडियो से खुलेंगे कई राज

https://admin.thefrontfaceindia.in/uploads/1497359320_raja_raghuvanshi_murder_case.jpg

इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में चार आरोपियों की गिरफ़्तारी के बाद कई परतें खुल रही हैं। पुलिस के मुताबिक, यह मामला केवल लव ट्रायंगल नहीं, बल्कि इसमें कई और मकसद हो सकते हैं। राज्य के पुलिस महानिदेशक इदाशीशा नोंगरांग ने पुष्टि की है कि हत्या की जांच बहुआयामी दृष्टिकोण से की जा रही है और हर संभावित पहलू को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जा रही है।


राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम ने 11 मई को इंदौर में विवाह किया था और 21 मई को हनीमून के लिए मेघालय पहुंचे थे। 23 मई को दोनों सोहरा स्थित नोंगरियाट गांव के एक होमस्टे से बाहर निकले, जिसके बाद राजा लापता हो गए। 2 जून को उनका शव वेइसाडोंग जलप्रपात के समीप एक गहरी खाई में बरामद हुआ। मामले में जब जांच आगे बढ़ी तो चौंकाने वाले खुलासे सामने आए। इस हत्याकांड की मेन सरगना सोनम ही निकली। 

 


पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग


पुलिस ने सोनम, उसके प्रेमी राज और तीन अन्य युवकों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी आपस में परिचित थे और सोनम-राज के करीबी माने जाते हैं। डीजीपी नोंगरांग ने बताया कि इस मामले में पुलिस के पास पर्याप्त तकनीकी और परिस्थितिजन्य साक्ष्य हैं, जिनके आधार पर एक ठोस केस तैयार किया जा रहा है।


पुलिस सूत्रों के अनुसार, हत्यारों ने सोहरा स्थित वेइसाडोंग वॉटरफॉल के पार्किंग स्थल पर राजा के सिर पर धारदार हथियार से हमला किया और फिर उनके शव को खाई में फेंक दिया। इस वीभत्स हत्याकांड के बाद सोनम तुरंत मेघालय से फरार हो गई थी।


फरारी के दौरान सोनम के सफर पर निगाह


हत्या के बाद सोनम ने टैक्सी, बस और ट्रेन की मदद से असम, पश्चिम बंगाल, बिहार होते हुए उत्तर प्रदेश के वाराणसी और गाजीपुर तक का लंबा सफर तय किया। वहां से वह इंदौर लौटने की फिराक में थी, लेकिन पुलिस ने 9 जून को उसे गाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का ध्यान सोनम पर तब गया जब उन्होंने होमस्टे में अपना ट्रॉली बैग छोड़ दिया, जिसमें उसका मंगलसूत्र और एक अंगूठी रखी मिली। यह व्यवहार सामान्य नहीं था और पुलिस ने यहीं से उसे संदिग्ध मानना शुरू किया।


वीडियो क्लिप बना जांच का हिस्सा


हत्या से कुछ घंटे पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें राजा और सोनम नोंगरियाट में एक साथ ट्रैकिंग करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में सोनम सफेद फुल-स्लीव शर्ट और काले पैंट में है—ठीक वही कपड़े जो बाद में अपराध स्थल से बरामद हुए। हालांकि पुलिस ने इस वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन इसे जांच में शामिल कर लिया गया है।

 


गहनों के सुराग से खुल सकती हैं नई परतें


राजा के गायब हुए गहनों की जानकारी भी जांच को नई दिशा दे रही है। डीजीपी के मुताबिक, सोनम ने पूछताछ में यह बताया कि वे गहने एक निश्चित स्थान पर रखे गए हैं। पुलिस अब उस स्थान की जांच कर रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि हत्या का मकसद कहीं संपत्ति लूट तो नहीं था।


सुपारी नहीं, दोस्ती में दिया साथ


पूर्वी खासी पर्वतीय जिले के एसपी विवेक सिम ने बताया कि शुरुआत में यह लगा था कि हत्यारों को सुपारी दी गई थी, लेकिन बाद में पता चला कि वे तीनों युवक आरोपी राज कुशवाहा के घनिष्ठ मित्र थे और उन्होंने दोस्ती के नाम पर राजा की हत्या में उसका साथ दिया।


असम से खरीदा गया हथियार


हत्या में प्रयुक्त हथियार असम के गुवाहाटी से खरीदा गया था। जांच कर रही विशेष टीम (SIT) ने असम समेत अन्य राज्यों की पुलिस से संपर्क साधा है, जहां आरोपी घटना से पहले और बाद में रुके थे। डीआईजी डीएनआर मारक ने बताया कि सभी आरोपी और कपल एक साथ शिलांग पहुंचे थे और वहां से सोहरा के लिए रवाना हुए थे, जहां इस निर्मम हत्या को अंजाम दिया गया।

इसे भी पढ़ें

Latest News